खैरा. बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को खैरा प्रखंड के गरही में वन विभाग एवं गरही मदरसा के बच्चों ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने किया. मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बच्चों और उपस्थित लोगों से प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पौधरोपण से न सिर्फ स्वच्छ हवा मिलेगी बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी. इस दौरान वन विभाग के कर्मी, बच्चे और सामाजिक कार्यकर्ता ने 11 सूत्री संकल्प लिया. इसमें पौधा लगाने के साथ उसकी सुरक्षा, जल स्रोतों को प्रदूषित न करने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने, बिजली और पानी का सीमित उपयोग करने, स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने, जीव-जंतुओं की देखभाल करने, नजदीकी कार्य पैदल या साइकिल से करने, कागज का अनावश्यक उपयोग न करने, शौचालय का प्रयोग करने और ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

