जमुई. पर्यावरण के लिए पौधरोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है. उक्त बातें सोमवार को केकेएम कॉलेज परिसर में पौधरोपण करते हुए प्राचार्य डॉ अफजर समशी ने कही. उन्होंने बताया कि कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के विमर्श के बाद परिसर स्थित खाली भूमि पर दर्जनों फलदार व छायादार पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि जब तक यह पृथ्वी वृक्षों, पहाड़ों से युक्त रहेगी, तब तक मानव का पालन-पोषण करती रहेगी. इसलिए सभी लोगों को पौधा अवश्य लगाना चाहिए. इस दौरान प्रो डॉ मनोज कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार गोयल, डॉ अरुण विजय कुमार सिंह, डॉ अनिंदो सुंदर सुंदर पोले, डॉ सुदिप्ता के साथ-साथ सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है