24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हुआ गोलीबारी मामले में नामजद पिंटू राम गिरफ्तार

बालू डंप करने के विवाद में हुई थी गोलीबारी, अमारी से गिरफ्तार हुआ घटना का मुख्य आरोपित

खैरा. थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में रविवार को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. खैरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अमारी गांव में छापेमारी कर घटना के मुख्य आरोपित पिंटू राम, पिता कामदेव राम को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बालू डंप करने के विवाद में गोलीबारी की गयी थी. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में नारायण राम के पुत्र कुंदन राम को दिनदहाड़े गोली मारी गयी थी. गोलीबारी के दौरान कुंदन के सिर, पैर व कमर में गोली लगी थी. इस मामले में पुलिस ने खैरा थाना कांड संख्या 337/24 में आधा दर्जन लोगों को नामजद बनाया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के अमारी गांव में छापेमारी की तथा मामले के नामजद पिंटू राम को गिरफ्तार कर लिया है.

गोलीबारी के बाद ननिहाल में छिपा था आरोपित

बताते चलें कि घटना को अंजाम देने के बाद पिंटू राम अमारी गांव स्थित अपने ननिहाल में छिपा हुआ था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पिंटू राम ने पुलिस को बताया है कि गांव में बालू डंप किया जाता है और गांव के लोगों ने इसमें अपनी जमीन दी है. इसके एवज में बालू ठेकेदार उन्हें पैसे देते हैं. लेकिन बालू ठेकेदारों के द्वारा निर्धारित जमीन के अलावा दूसरे लोगों की जमीन पर भी बालू डंप किया जाता है. उसने बताया कि ठेकेदार ने उसकी जमीन पर भी बालू डंप किया था, इसी का पैसा मांगने को लेकर उसने ठेकेदार से बात की थी. इसके बाद ठेकेदार के कहने पर कुंदन राम सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. बताया जाता है कि पिंटू राम ने ठेकेदार के साथ गाली-गलौज कर पैसे की मांग की थी और इसी बात को लेकर कुंदन राम तथा उसके सहयोगियों ने पिंटू राम के साथ मारपीट की थी. रविवार की सुबह में भी कुंदन राम समेत अन्य लोग इसी मामले में पिंटू राम के घर आये थे और उन लोगों के बीच कहासुनी हो रही थी. तभी वहां मौजूद एक युवक ने फायर कर दिया. इसमें कुंदन राम को तीन गोली लगी. घटना के बाद पुलिस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

बोले थानाध्यक्ष

खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले के नामजद आरोपित पिंटू राम को अमारी से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपित को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें