10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह रोकने को लेकर लोगों को दिलायी जायेगी शपथ

अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को बाल विवाह को रोकने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर विशेष बैठक की गयी.

जमुई . अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को बाल विवाह को रोकने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर विशेष बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने की. इस दौरान समाज कल्याण विभाग, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान 27 नवंबर 2025 से भारत सरकार द्वारा आयोजित सौ दिन के कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत को सफल बनाने पर विमर्श किया गया. इस दौरान यह जानकारी दी गयी कि जिले में सभी प्रखंडों और पंचायतों में शपथ कार्यक्रम और जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जायेगा, ताकि समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म किया जा सके. पदाधिकारियों ने इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए समन्वय और सतत निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संगठन तटवासी समाज न्यास द्वारा किया गया. मौके पर संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने समाज में बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी साझा की. बैठक में यह भी तय किया गया कि अभियान के दौरान जागरूकता फैलाने के लिए सभी स्कूलों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जायेगा ताकि बच्चों और अभिभावकों में इस कुरीति के खिलाफ चेतना पैदा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel