10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रेयसी सिंह के मंत्री बनने पर लोगों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

प्रखंड में इन दिनों लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्थानीय भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह के मंत्री पद की शपथ लेते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है.

बरहट . प्रखंड में इन दिनों लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्थानीय भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह के मंत्री पद की शपथ लेते ही क्षेत्र में खुशी की लहर है. प्रखंड में लोगों ने जश्न मनाते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. लोजपा (आर) लेबर सेल के प्रदेश सचिव बच्चू तांती ने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ पटाखे छोड़कर एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. उन्होंने कहा कि जमुई से पहली बार किसी युवा और ऊर्जावान महिला नेता को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलना जिले के लिए गर्व का पल है. उनके अनुसार, मंत्री बनने के बाद क्षेत्र के विकास कार्यों को नयी गति मिलेगी और लंबे समय से लंबित परियोजनाएं तेज होंगी. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक नेता का नहीं, बल्कि पूरे जमुई और बरहट का गौरव है. भाजपा नेता जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुगुलडीह में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया. लोगों ने देवी-स्थलों पर पूजा-अर्चना कर श्रेयसी सिंह के सफल कार्यकाल की कामना भी की. इस बीच शपथ ग्रहण के बाद श्रेयसी सिंह के जमुई आगमन को लेकर भव्य स्वागत की तैयारियां बड़े स्तर पर शुरू कर दी गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel