गिद्धौर. प्रखंड की पतसंडा पंचायत के सोनार टोला के कई परिवार हर घर नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क और उससे सटे मोहल्लों में मेन पाइप लाइन बिछायी गयी है, लेकिन सोनार टोला की गली में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया. लिहाजा इस टोले के दर्जनों वासियों को यहां स्वच्छ जल मयस्सर नही हो पा रहा है. मोहल्ले वासियों ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है. पानी की समस्या से जूझ रहे लोग अब भी मजबूरी में हैंडपंप या दूर दराज से पेयजल के लिए पानी ला रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने पंचायत और प्रखंड प्रशासन से मांग की है. कि जल्द से जल्द पाइप लाइन का विस्तार कर योजना का लाभ हर घर तक पहुंचाया जाए, ताकि आम ग्रामीणों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का यहां समुचित लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है