11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मचारियों के लंबित मामलों का शीघ्र हो समाधान

बीते रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की राज्य स्तरीय बैठक पटना संघ भवन में संपन्न हुई.

जमुई . बीते रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) की राज्य स्तरीय बैठक पटना संघ भवन में संपन्न हुई. बैठक में राज्य भर के शिक्षक-कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी देते हुए महासंघ (गोप गुट) के जमुई जिला अध्यक्ष डीसी रजक ने कहा कि राज्य के लगभग सभी जिलों में कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ मिल चुका है, लेकिन दुर्भाग्यवश जमुई जिला अब तक इससे वंचित है. यह स्थिति कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण और चिंताजनक है. राज्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव प्रेमचंद्र सिन्हा ने कहा कि समय पर एमएसीपी का लाभ नहीं मिलना कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने वाला है. यह कर्मचारियों के अधिकारों का हनन होने के साथ-साथ प्रशासनिक उदासीनता को भी दर्शाता है. संघ के सदस्यों ने कहा कि पूर्व के अधिकारी के मनमाने रवैये और शिक्षक-कर्मचारियों के प्रति दुर्भावनापूर्ण सोच के कारण एमएसीपी से संबंधित मामलों को जानबूझकर लंबित रखा गया. इससे कर्मचारियों का मानसिक और आर्थिक शोषण हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर से संघ प्रतिनिधियों की मुलाकात के दौरान कर्मचारियों के हित में एमएसीपी का लाभ शीघ्र देने और प्रोन्नति प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन मिला था. बावजूद इसके अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने जमुई जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले अंतर्गत 34540 कोटि के शिक्षकों सहित शेष बचे सभी शिक्षक-कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ अविलंब प्रदान किया जाए, ताकि वर्षों से लंबित मांगों का समाधान हो सके और कर्मचारियों को उनका वैधानिक अधिकार मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel