तुर्कबन-आढ़ा विवाद पर प्रशासन सख्त, धमौल थाना में हुई शांति समिति की बैठक
अलीगंज. नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के तुर्कबन गांव और जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत आढ़ा गांव के बीच उत्पन्न विवाद को शांत करने की दिशा में प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी पहल की. धमौल थाना परिसर में दोनों गांवों के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने की. बैठक में इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, एसएचओ हिमांशु पप्पू, चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, आढ़ा एवं धमौल पंचायत के जनप्रतिनिधि, सरपंच, प्रबुद्धजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों गांवों के पांच-पांच प्रबुद्ध लोगों की एक शांति निगरानी समिति बनायी जायेगी, जो घटनाक्रम पर पैनी नजर रखेगी और आवश्यक स्थिति में प्रशासन को सूचित करेगी. साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गयी कि यदि कोई व्यक्ति स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि प्रशासन किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करेगा. उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने और विवाद को बढ़ावा न देने की अपील की. गौरतलब है कि बुधवार की शाम नवादा एसडीएम अमित अनुराग, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, बीडीओ, सीओ समेत कई वरीय अधिकारी तुर्कबन एवं आढ़ा गांव पहुंचे थे. उन्होंने दोनों गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और घटना की विस्तृत जानकारी ली. घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया कि ताड़ी पीने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गया. पहले तुर्कबन के युवक शुभम कुमार की पिटाई की गई, फिर तुर्कबन के युवकों द्वारा आढ़ा के एक युवक के साथ मारपीट की गई. दोनों घायल युवक इलाजरत हैं.अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज
धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि अब तक तुर्कबन-आढ़ा विवाद में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें दो एफआईआर आढ़ा के लोगों ने, जबकि एक एफआईआर शुभम कुमार के परिजनों ने दर्ज कराई है. मामले में दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों गांवों में स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

