22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा

प्रखंड के प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के देखरेख में किया गया.

गिद्धौर. प्रखंड के प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के देखरेख में किया गया. इस मौके पर शिक्षा विभाग ने संगोष्ठी की थीम निपुण बनेगा बिहार हमारा, हर बच्चा होगा स्कूल का हिस्सा इस संगोष्ठी का उद्देश्य बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय से जोड़े रखने एवं विद्यालय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो इस विषय पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों के सीखने की ललक शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रगति, भाषा एवं गणित में उनकी निपुणता की स्थिति, विद्यालय द्वारा किये जा रहे शैक्षणिक प्रयासों तथा विद्यालय से मिलने वाले सहयोग के बारे में अभिभावकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंझुलिया में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार राम की देखरेख में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, वहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षण सहायक स्टूडेंट टीएलएम किट, पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका आदि के बारे अवगत कराया गया. इधर कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान की देखरेख में आयोजित संगोष्ठी में महिला अभिभावकों ने भाग लिया, अभिभावकों से बच्चों के शिक्षा से जुड़े सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गयी. संवाद के बाद संगोष्ठी में शामिल होने वाले अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया गया. इस अवसर पर कई विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक बच्चे संबंधित अपने अपने विद्यालयों में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel