15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल दिवस के रूप में मनायी गयी पंडित नेहरू की जयंती

प्रखंड अंतर्गत संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में बुधवार को बाल दिवस सप्ताह पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया.

बरहट . प्रखंड अंतर्गत संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में बुधवार को बाल दिवस सप्ताह पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद कुर्मी ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के कारण 14 नवंबर को बाल दिवस समारोह आयोजित नहीं किया जा सका था. जिस कारण बुधवार को बाल दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा की पंडित नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे और उनके सर्वांगीण उत्थान के लिए सदैव चिंतित रहते थे.इस दौरान शिक्षका कांता उपाध्याय ने बच्चों को मेहनत अनुशासन और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया तथा नेहरू जी के जीवन, उनके बाल-प्रेम तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला.मंच संचालन शिक्षिका दीक्षा कुमारी ने किया.जिन्होंने बाल दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और बच्चों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह दिवस बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराने का अवसर है.कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को शिक्षकों ने मेडल देकर सम्मानित किया. समारोह में ग्रामीणों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel