13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा के ककोलत झरने की तर्ज पर विकसित होगा पंचभूर झरना

विधायक ने किया निरीक्षण, कहा पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित

खैरा.सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने गुरुवार को खैरा प्रखंड के हरनी पंचायत में पंचभूर झरना का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि यह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री से बात करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो उसे विधानसभा में भी आवाज उठाऊंगा. विधायक ने कहा कि नवादा के ककोलत झरने की तर्ज पर इसको विकसित किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इस झरने का लुत्फ उठाने आ रहे हैं. विधायक ने कहा कि इसके विकसित होने से राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. विधायक ने इस दौरान ताराटांड, विशनपुर, गोपालपुर आदि गांव में भी लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान ताराटांड़ गांव में जन वितरण लाभार्थी द्वारा अनाज नहीं मिलने की शिकायत की. विधायक ने खैरा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी तथा जन वितरण कार्य सुचारू ढंग से चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, नरेश सिंह, सुनील मांझी, संतोष सिंह, बबलू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel