सोनो. प्रखंड क्षेत्र के मधुढाबर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस बैठक में अभिभावकों से अपने बच्चों को घर में बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने का अनुरोध किया गया. बच्चों को नियमित स्कूल भेजना, उनकी स्वच्छता, होमवर्क करवाना सहित तमाम कार्य को अच्छे से निर्वहन के लिए भी कहा गया. अभिभावकों से सुझाव भी लिए गये. विदित हो कि शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई. यह आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देश पर किया गया. गोष्ठी की थीम थी- पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम. इसमें अभिभावकों को सलाह दी गई कि वे घर में बच्चों के लिए पढ़ाई का एक शांत कोना तय करें. उस कोने में टीवी, मोबाइल, रेडियो या कोई भी ध्यान भटकाने वाली चीज न हो. दीवारों पर पढ़ाई से जुड़े पोस्टर, रूटीन या चित्र लगाए जाएं। वहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो. अभिभावकों से कहा गया कि वे बच्चों को रोज उसी कोने में बैठकर पढ़ने के लिए प्रेरित करें. गोष्ठी में बच्चों की पढ़ाई, सरकारी सुविधाएं, साफ-सफाई की आदत, स्कूल में अनुशासन और उपस्थिति पर चर्चा हुई. प्राथमिक विद्यालय मधुढाबर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया कि गोष्ठी काफी अच्छा और सफल रहा. शिक्षिका लूसी भारती और शिक्षक साकेत रंजन भी मौके पर अभिभावकों को कई टिप्स दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है