जमुई . संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को मणिद्वीप स्कूल, मरकट्टा शाखा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता पवन कुमार राय, सहायक अधिवक्ता शैलेश शरण तथा अधिकार मित्र पीएलबी प्रीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सीनियर सेक्शन के छात्र–छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं और प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहे. अधिवक्ता पवन कुमार राय ने बच्चों को संविधान, नागरिकों के मौलिक अधिकार–कर्तव्यों तथा शिक्षा के अधिकार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि संविधान का सम्मान करते हुए उसके पालन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, ताकि देश के निर्माण में सार्थक योगदान दिया जा सके. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने कई सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने सरल भाषा में जवाब दिया. विद्यालय प्रबंधन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम का आभार जताया और ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

