बरहट . बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव के साइबर कैफे संचालक से 28,000 रुपये की साइबर ठगी करने का का मामला सामने आया है. कैफे संचालक धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, उसके कैफे पर एक युवक आया जिसने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नकदी निकासी की बात कही. युवक ने धर्मेंद्र सिंह के बैंक खाते में तीन किस्तों में कुल 28,000 रुपये जमा किये और उसके बदले नकद राशि ले ली. संचालक को इस लेन-देन पर कोई संदेह नहीं हुआ, क्योंकि खाते में राशि तत्काल दिख रही थी. लेकिन अगले दिन जब धर्मेंद्र बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि खाते में आयी यह रकम फर्जी तरीके से ट्रांसफर की गयी थी और इसकी निकासी संभव नहीं है. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि यह रकम फ्रॉड ट्रांजेक्शन के तहत आयी है. जिसे सिस्टम ने ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद पीड़ित संचालक ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी और कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस मामले में साइबर डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन लेन-देन संबंधी कार्य करते समय विशेष सावधानी बरतनी जरूरी है, ताकि ऐसे मामलों से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

