29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में छाया मातम

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढंड गांव के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढंड गांव के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के ढंड गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र मंडल के रूप में हुई. बताया जाता है कि मृतक राजेंद्र मंडल ठेला पर फुचका बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. हमेशा की तरह शुक्रवार को भी वह फुचका का ठेला लेकर घर से निकला और देर रात घर लौट रहा था. इसी दौरान लखीसराय की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग राजेंद्र मंडल को घायलावस्था में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक राजेंद्र मंडल को एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्र भी दूसरे राज्य में मजदूरी का कार्य करता है. राजेंद्र मंडल की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel