बरहट. मलयपुर स्थित जिला कृषि विभाग परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का समापन समारोह का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम श्री नवीन एवं एसपी विश्वजीत दयाल ने घूम-घूम कर मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया तथा किसानों से बात की. डीएम ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अपनाएं. इसके लिए उन्होंने किसान सलाहकार से किसानों को जैविक खेती में मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तरह तरह के कृषि रसायनों के अत्यधिक उपयोग से भोजन की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ता है. इस तरह से उपजाया गया भोजन मानव एवं प्रकृति के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं है और उसमें ऐसी पौष्टिकता भी नहीं होती जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे. किसानों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जैविक खेती और मिलेट की खेती करके ही हम अपने भोजन को सुरक्षित और पौष्टिक बना सकते हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि जैविक एवं प्राकृतिक खेती और मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किये जाएं एवं हर किसान सलाहकार जिले के एक-एक ग्राम पंचायत के कम से कम एक किसान को जैविक खेती अपनाने में सहयोग करें. इसके लिए उन्होंने किसानों से बरहट प्रखण्ड के केड़िया ग्राम के भ्रमण की बात भी कही. वहीं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि आज हमारे भोजन में पौष्टिकता कम और अवांछित एवं हानिकारक कृषि रसायनों की मात्रा अधिक पायी जा रही है. कृषि रसायनों के इस्तेमाल से हमारी मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. स्वस्थ भोजन के लिए स्वस्थ मिट्टी का होना नितांत आवश्यक है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

