जमुई. सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव में खेत जोतने से मना करने पर पड़ोसियों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल लाया. घायल युवक कुंदरी गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि मैं ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में मेरे पड़ोसी शशिकांत राम ने ट्रैक्टर रोककर अपने खेत की जुताई करने को कहा. जब मैंने पूर्व में खेत की जुताई के बकाया रुपये की मांग की, तो वह गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर शशिकांत राम, विजय राम, विपीन राम तथा शांतनु राम सहित अन्य ने मेरे साथ मारपीट की. इससे मैं घायल हो गया. घायल ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जमीन विवाद में हुई मारपीट झाझा. प्रखंड क्षेत्र के पुरानी बाजार कचहरी चौक के समीप जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार के सदस्यों के साथ घर में घुसकर मारपीट की. इसमें कई लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों व परिजन के सहयोग से घायल मुकेश रजक, अश्विनी रजक, फुलवंती देवी, विकास कुमार, राधिका कुमारी को रेफरल अस्पताल लाया गया. थाना में आवेदन देते हुए मुकेश रजक ने बताया कि मेरे घर पर पैरगाहा गांव निवासी मनोज रजक, अजय रजक, विजय रजक आदि लाठी-डंडा, भुजाली से लैस होकर आया और गाली देते हुए जमीन व घर लिखने की बात करने लगा. जब हमलोगों ने विरोध किया तो हम लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

