18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कदाचारमुक्त होगी नीट-यूजी परीक्षा

आज जिले के दो केंद्रों केकेएम कॉलेज व उच्च विद्यालय जमुई में होगी परीक्षा, आयोजन को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

जमुई. मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्र पर रविवार को होने वाले नीट-यूजी परीक्षा के सफल, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक हुई. डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक की अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने अध्यक्षता की. बैठक में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( एनटीए) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर बल देते हुए अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर व सहायक की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाये. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में कदाचार नहीं होना चाहिए. यदि औचक निरीक्षण के दौरान कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया. परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 3 पुरुष व 2 महिला पुलिसकर्मियों को हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ तैनात किया जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस अधीक्षक को अतिरिक्त बल की तैनाती का निर्देश भी दिया गया है. बताते चलें कि नीट यूजी परीक्षा जिले के केकेएम कॉलेज व उच्च विद्यालय जमुई में दोपहर 2:05 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 828 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय समिति द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों की पुष्टि की जाएगी. बैठक में पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, यातायात विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel