31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

चकाई पुलिस को मिली कामयाबी

जमुई. चकाई थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त और सात वर्षों से फरार चल रहे नक्सली सुकरा हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि हमें सूचना मिली कि नक्सली सुकरा हंसदा जिले के चकाई थाना क्षेत्र के नन्हिया (शुक्ल बथान) स्थित अपने घर आया हुआ है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि वर्ष 2018 में दर्ज चकाई थाना कांड संख्या 114/18 के तहत कई गंभीर धाराओं में आरोपित सुखरा हांसदा लंबे समय से फरार चल रहा था. हाल ही में सूचना मिली कि वह अपने घर पर देखा गया है. इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी और छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई में चकाई थाना की पुलिस के साथ एसटीएफ टीम, जिला आसूचना इकाई तथा सशस्त्र बल की संयुक्त भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरेराम दुबे सहित एसटीएफ, जिला आसूचना इकाई तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel