23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 24 अगस्त को, डीएम करेगें उद्घाटन

शहर के निजी विद्यालयों में भारत विकास परिषद जिला की बैठक परिषद अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं सचिव शंभू कुमार की अध्यक्षता में की गयी.

जमुई . शहर के निजी विद्यालयों में भारत विकास परिषद जिला की बैठक परिषद अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा एवं सचिव शंभू कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय कमेटी के दिशा-निर्देश के आलोक में आगामी 24 अगस्त को जिलास्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 40 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के पदाधिकारियों के देख-रेख में किया जाना है. साथ ही प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिलाधिकारी श्री नवीन रहेंगे. बताते चलें कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रति वर्ष देशभर की हजारों शाखाओं की ओर से यह आयोजन किया जाता है. तत्पश्चात जिले से चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तथा राज्य से चयनित प्रतिभागियों को केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है. जहां विजेता टीम को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाता है. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व के कोषाध्यक्ष राजा राम केशरी की व्यस्तता के कारण दिलीप साह जी को परिषद का कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में परिषद सदस्य बलराम सिंह, प्रदीप केशरी, विष्णु सोनी, राजेश सिन्हा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel