जमुई. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संगठन विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर नंद लाल कुमार दास को जमुई जिला कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. 6 अगस्त 2025 को इसे लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें नंद लाल कुमार दास को यह जिम्मेदारी संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष जोहर आजाद ने पत्र में कहा गया है कि उन्हें विश्वास है कि नंद लाल कुमार दास अपने पद की जिम्मेदारी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम योगदान देंगे. नवनियुक्त जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे बाबा साहेब और कांशीराम के सामाजिक न्याय के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

