जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर के पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस वार्ता कर अपने त्यागपत्र की जानकारी दी. गौरतलब है कि पूर्व सीओ वर्तमान में विशेष अवकाश पर चल रहे थे. बताते चलें कि निर्भय प्रताप सिंह का पदस्थापन लक्ष्मीपुर के सीओ के रूप में हुआ था. इसके बाद उन्होंने मटिया गांव में नेचर विलेज नामक एक संस्था की स्थापना की और तब से ही वह नेचर विलेज के उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं. आजकल चर्चा यह भी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी निर्भय प्रताप सिंह अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. पूर्व सीओ ने बताया कि मैं जमुई जिले के आर्थिक विकास और सामाजिक विकास के लिए काम करना चाहता हूं, ताकि जरूरतमंद परिवार और महिलाओं का उत्थान किया जा सके. मेरा मानना है कि जब तक समाज के लोग अपने विकास के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे, तब तक वह केवल सरकार पर निर्भर रहेंगे. इस उद्देश्य से मैंने नेचर विलेज की स्थापना की और अब तक डेढ़ सौ से भी अधिक गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक किया है. नेचर विलेज के द्वारा हर्बल गुलाल और मसाला उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कई परिवारों को आजीविका भी मिली है. इसे देखते हुए ही मैंने अपनी सेवा से मुक्त होने का निर्णय लिया है, ताकि मैं जन भागीदारी और लोगों के उत्थान के लिए काम कर सकूं. उन्होंने बीते 12 अगस्त को नेचर विलेज के बैनर तले निकाली गयी तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय थाना व अन्य अधिकारी के द्वारा व्यवधान किये जाने पर आक्रोश जताया. साथ ही कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा तिरंगा यात्रा के दौरान किया गया व्यवधान राजनैतिक मंशा से प्रेरित प्रतीत होता है. देशहित व समाज के उत्थान को लेकर मेरा अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

