जमुई. बीते 12 दिसंबर से बाबा बैद्यनाथ धाम में आयोजित तीन दिवसीय चतुर्दश पूर्वांचल ज्योतिष सम्मेलन किया गया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया और ज्योतिष के विविध विषयों पर गंभीर मंथन किया. सम्मेलन के दौरान कुंडली, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा, तंत्र-मंत्र, सामुद्रिक शास्त्र सहित कई विषयों पर विद्वानों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. इसी सम्मेलन में जमुई जिले के मलयपुर निवासी सुधीर पांडेय के पुत्र मुरारी पांडेय को ज्योतिष के क्षेत्र में उनके अनुपम योगदान के लिए ज्योतिष महर्षि सम्मान से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि से जिले में हर्ष और गौरव का माहौल है. गौरतलब है कि मुरारी पांडेय को इससे पूर्व भी अयोध्या में महर्षि बाल्मीकि सम्मान एवं ज्योतिष शिरोमणि सम्मान से नवाजा जा चुका है. लगातार मिल रहे सम्मानों से उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जमुई जिले का नाम रोशन किया है. सम्मान मिलने के बाद मुरारी पांडेय ने इसे गुरुजनों के आशीर्वाद और माता-पिता के सहयोग का परिणाम बताते हुए कहा कि वे आगे भी ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों में समर्पित रहेंगे. उनके सम्मान पर जिले के बुद्धिजीवियों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

