9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा था आंगनबाड़ी केंद्र, नप प्रशासन ने तोड़ा

नौनिहालों की बंद हो गयी पढ़ाई

जमुई. वार्ड संख्या 15 स्थित सामुदायिक भवन पर रविवार को नगर परिषद प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. 15 वर्षों से इस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था और नौनिहाल यहां अक्षर ज्ञान ले रहे थे. रविवार को उसे अचानक धराशायी कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद अब कई नौनिहाल शिक्षा से वंचित हो गये हैं. सोमवार से आंगबाड़ी केंद्र कहां संचालित किया जायेगा यह उन्हें और उनके अभिभावक को पता नहीं है. वार्ड आयुक्त कंचन सिंह ने बताया कि लगमा मोहल्ले में बने एक सामुदायिक भवन में पिछले 15 वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था. लेकिन नगर परिषद ने उसे जर्जर बता कर पूरी तरह से तोड़कर धराशायी कर दिया. इसे लेकर ना तो इसकी सूचना ग्रामीणों को गयी और नहीं मुझे कोई जानकारी थी.

2010-11 में सामुदायिक भवन का किया गया था निर्माण

वार्ड संख्या 15 की वार्ड पार्षद कंचन देवी ने बताया कि वर्ष 2010-11 में ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान की थी, जिस पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था. उसी समय से इस सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था. इस बात की जानकारी नगर परिषद प्रशासन को भी थी कि इसमें आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता है. फिर भी 30 जुलाई 2024 को नगर परिषद कार्यालय के पत्रांक 1480 के माध्यम से एक आदेश पारित कर इसे तोड़ने का फरमान सुना दिया गया और बिना किसी पूर्व सूचना के आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़ दिया गया, जो कि कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अभी आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा से दूर हो गये हैं.

जिलाधिकारी को भी दिया था आवेदन

वार्ड पार्षद कंचन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर मैंने पांच अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में भी आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रशासन के द्वारा जिस प्रकार की कार्रवाई की गयी वह न्याय संगत नहीं है. आंगनबाड़ी केंद्र की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी, तो बच्चे शिक्षा से दूर हो जाएंगे. उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि इसे लेकर न्यायोचित कार्रवाई की जाये.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने फोन नहीं किया रिसीव

इस संबंध विशेष जानकारी लेने को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता के फोन नंबर 7070747329 पर कई बार रिंग किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

जांच कर होगी उचित कार्रवाई

सामुदायिक भवन को किस परिस्थिति में ध्वस्त किया गया है. इसकी जांच करवायी जायेगी और जो भी दोषी होंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.

राकेश कुमार, डीएम

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel