23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिये विवादित बयान पर फूंका एमपी के मंत्री का पुतला

मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा के नेता विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गयी शर्मनाक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को खैरा मोड़ के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर आक्रोश जताया.

जमुई. मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा के नेता विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गयी शर्मनाक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को खैरा मोड़ के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. लोगों ने इसे भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर हमला करार दिया और इसे घृणित और राष्ट्रविरोधी बताया. मौके पर मौजूद सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जयाउल रसूल गफ्फारी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि यह भारतीय सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ व्यक्तिगत अपमान भी है. यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर जिम्मेदार रवैया का उदाहरण है, जो उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में पूरी तरह से अयोग्य साबित करता है. कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने अपनी वीरता और देशभक्ति से भारतीय सेना का गौरव बढ़ाया, उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मंत्री ने भारतीय सेना और देशवासियों का अपमान किया है. उन्होंने पीएम मोदी से मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने और कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगने की भी मांग की है. पुतला दहन कार्यक्रम के अवसर पर मौलाना सफीउल्लाह रजवी, मो अमन शेख, मो कासिम खान, मो अयुब साहब, मो सज्जाद साहब, जमशेद साहब, बेचू आलम साहब, जावेद खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel