बरहट . प्रखंड क्षेत्र की गुगुलडीह पंचायत स्थित हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार को गुगुलडीह प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण का शुभारंभ हुआ. मैच का उद्घाटन उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह के प्रधानाध्यापक मनीष दुबे और मध्य विद्यालय गुगुलडीह के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद कुर्मी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रीमियर लीग में कूल चार टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में लक्ष्मी लाइब्रेरी टीम और मां विषहरी टीम के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लक्ष्मी लाइब्रेरी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 94 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम के ओपनर चंदन साह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की दमदार पारी खेली. उनकी पारी मैच का मुख्य आकर्षण रही. गेंदबाज़ी में शोभिक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां विषहरी टीम की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाती दिखी, लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजों ने तेजी से रन जोड़ते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. मुकाबला अंतिम ओवर तक रोमांच से भरा रहा और कड़े संघर्ष के बाद मां विषहरी टीम ने एक विकेट से मैंच जीत लिया. टीम की ओर से शोभिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए थे. पूरे मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शोभिक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच का स्कोरर की भुमिका में मुकेश राम रहे. मौके पर सैकडो़ की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

