12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान के सूर्य मंदिर में विराजेंगीं मां दुर्गा

जिले में दुर्गा पूजा की धूम इस बार और भी खास होने जा रही है. श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में विराजमान होंगी मां दुर्गा, जहां वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से पूजा का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है.

जमुई. जिले में दुर्गा पूजा की धूम इस बार और भी खास होने जा रही है. श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में विराजमान होंगी मां दुर्गा, जहां वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से पूजा का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है. इस बार श्रद्धालु राजस्थान के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर की झलक 75 फीट ऊंचे पंडाल के माध्यम से देख सकेंगे. पंडाल का निर्माण कार्य बंगाल से आये कुशल कारीगर कर रहे हैं. इसके साथ ही, 15 फीट ऊंची प्रतिमा भी तैयार की जा रही है. समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह, सचिव रवि सिंह, सुशील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह और दिलीप सिंह ने बताया कि इस बार प्रतिमा, सजावट, लाईट और साउंड सिस्टम में काफी विस्तार किया गया है. नवरात्र के पहले दिन पुरोहित शिरोमणि झा द्वारा कलश स्थापना के साथ मां की पूजा प्रारंभ की गई.

32 वर्षों से हो रही पूजा, इस बार रहेगी विशेष सजावट

वर्ष 1992 से लगातार वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय युवाओं द्वारा शुरू की गयी यह परंपरा अब जिले के सबसे बड़े पूजा आयोजनों में शुमार हो चुकी है. इस बार की सजावट में खास फेरबदल किया गया है. मूर्तिकार गोपाल पंडित, जो मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी हैं, बीते 31 वर्षों से प्रतिमा निर्माण का कार्य कर रहे हैं.

मेला बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

स्टेडियम के बगल में स्थित मैदान में हर वर्ष लगने वाला मेला इस बार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेला में तारामाची, ब्रेक डांस, मिक्की माउस, कठघोड़वा, मीना बाजार, झूले, भेलपुरी, बटाटापुरी और अन्य खिलौनों की दुकानें लगाई जा रही हैं. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचते हैं.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष आवागमन व्यवस्था

पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल के चारों ओर विशेष आवागमन की व्यवस्था की जा रही है. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जा रहे हैं, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई असुविधा न हो.

इस बार भी नहीं होगा रावण दहन

दशहरा के मौके पर हर वर्ष रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, लेकिन कोरोना काल से इसे स्थगित कर दिया गया था. जिलेवासियों को इस बार रावण दहन की उम्मीद थी, लेकिन समिति ने साफ किया है कि इस वर्ष भी रावण दहन का आयोजन नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel