26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मैं रोकती रही, लेकिन बहू बोली- कैसे नहीं जायेगा, घूमने का प्लान है हमारा

पंचभूर झरना में अपनी पत्नी के साथ स्नान करने गये इंजीनियर अतुल सौरभ की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. जर्मनी से लौटे इंजीनियर की मौत के बाद जहां यह आशंका जतायी जा रही थी कि पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हुई है, तो वहीं मृतक इंजीनियर अतुल सौरभ की मां ने इस मामले में अपनी बहू पर ही संगीन आरोप लगाया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खैरा . थाना क्षेत्र की पंचभूर झरना में अपनी पत्नी के साथ स्नान करने गये इंजीनियर अतुल सौरभ की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. जर्मनी से लौटे इंजीनियर की मौत के बाद जहां यह आशंका जतायी जा रही थी कि पैर फिसलने के कारण उसकी मौत हुई है, तो वहीं मृतक इंजीनियर अतुल सौरभ की मां ने इस मामले में अपनी बहू पर ही संगीन आरोप लगाया है. अतुल सौरभ की मां सविता कुमारी ने अपनी बहू प्रिया कुमारी पर अपने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. दोनों अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लड़ते झगड़ते रहते थे. मृत इंजीनियर की मां ने कहा कि कई बार दोनों ने कॉन्फ्रेंस पर फोन लगाकर मेरे सामने भी झगड़ा किया था. मेरी बहू मेरे बेटे के साथ गाली-गलौज करती थी. उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन भी मैंने अपने बेटे को जाने से रोका था, लेकिन मेरी बहू बीच में आ गयी और उसने कहा कि हमारा घूमने जाने का प्लान है, आप हमारे बीच में ना पड़े तो बेहतर होगा. सविता कुमारी ने आशंका जताते हुए कहा कि उसके बेटे की हत्या की गयी है और उसने हत्या का आरोप अपनी बहू पर लगाया है.

गौरतलब है कि गरही थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के केतारीबांक गांव निवासी निरंजन यादव के 28 वर्षीय इंजीनियर पुत्र अतुल सौरव की रविवार को मौत हो गयी थी. घटना उस वक्त सामने आया जब इंजीनियर अतुल अपनी पत्नी प्रिया के साथ खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र स्थित पंचभूर झरना में घूमने गया था. इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद रविवार देर शाम ही पुलिस ने अतुल के शव को पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा सोमवार सुबह अतुल के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

मां ने कहा शादी के खिलाफ थे हम सब

अतुल सौरभ की मां सविता देवी ने मेरा बेटा बेंगलुरु में पढ़ाई करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात बिहार शरीफ की रहने वाली प्रिया कुमारी से हुई थी. दोनों एक दूसरे के संपर्क में आये और करीब तीन साल दोनों अफेयर में रहे. इसके बाद बीते साल 22 नवंबर 2024 को अतुल ने प्रिया से शादी कर ली थी. सविता ने बताया कि शादी से पहले भी उन दोनों के बीच में खूब झगड़ा हुआ करता था. सविता देवी ने कहा कि एक मां होने के नाते मुझे हरदम अपने बेटे की चिंता सताती रहती थी. मैंने कई बार अपने बेटे से कहा कि तुम दोनों के बीच इतने झगड़े होते हैं, तुम एक साथ अपनी शादी नहीं निभा पाओगे. लेकिन जब इस बात की जानकारी मेरी बहू को हुई तो प्रिया ने मुझसे कहा था कि आप चाहे मेरे खिलाफ हो जाये, मैं फिर भी आपके बेटे से शादी करके दिखाऊंगी. इसके बाद उन दोनों ने शादी रचा ली थी. अपने बच्चों की खुशी के कारण हम लोगों ने भी शादी को अपनी मंजूरी दे दी थी.

रांची जाने वाली थी मां, उसे छोड़ने जाता अतुल

सविता ने बताया कि वह रांची में रहती है और रविवार को ही उसे रांची जाना था. देर शाम उसकी ट्रेन थी. रविवार सुबह रामनवमी की पूजा थी. अतुल सौरभ पत्नी प्रिया के साथ पूजा में बैठा था. इसके बाद उन लोगों ने खाना खाया और घूमने जाने का प्लान बनाया. मां अपने बेटे को जाने से रोक रही थी, लेकिन वे लोग नहीं माने. अतुल ने कहा कि जब तक वह ट्रेन पकड़ने के लिए तैयार होगी वह तब तक लौट कर चला आयेगा. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह शायद कभी लौटकर वापस ही ना आये. घटना के बाद अतुल सौरभ के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, सविता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है.

2022 से ही जर्मनी में रह रहा था इंजीनियर अतुल

परिजनों ने बताया कि अतुल सौरभ ने आइआइटी बॉम्बे से एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वर्ष 2022 से ही वह जर्मनी में काम कर रहा था. होली में वह अपने घर आया था. अतुल की मां ने बताया कि वर्ष 2014 में उसका एडमिशन आइआइटी मुंबई में हुआ था. साल 2019 में वह आइआइटी पासआउट कर नौकरी करने के लिए बेंगलुरु चला गया था. जहां उसकी मुलाकात प्रिया से हुई थी. प्रिया और अतुल एक ही कंपनी में काम करते थे, फिर उन्होंने शादी रचा ली थी. इस घटना के बाद पूरे केतारीबांक गांव में मातम पसर गया है.

पत्नी बोली अपने पति को नहीं बचा पायी मैं

सास सविता देवी के हत्या का आरोप लगाने के बाद इंजीनियर अतुल सौरभ की पत्नी ने कहा कि मुझे पता है कि सच्चाई क्या है. जिसको जो आरोप लगाना है, वह लगाते रहे. प्रिया ने बताया कि मैं अपने पति अतुल और देवर कल्लू के साथ पंचभूर गयी थी. जिस वक्त हादसा हुआ अतुल सबसे आगे चल रहे थे. मेरा देवर बीच में था, जबकि मैं सब के पीछे-पीछे चल रही थी. मैंने उन्हें पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ने से कई बार रोका, लेकिन वे लोग नहीं माने. काफी ऊंचाई पर चढ़ने के बाद मैं वहीं पत्थर पर बैठ गयी. मैं उन्हें रोक रही थी कि तभी उनका पैर फिसल गया और वह गिरने लगे. इस बीच मैंने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया पर मैं केवल कल्लू को पकड़ पायी. मैं अतुल को नहीं रोक पायी और वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद उनकी मौत हो गयी. गौरतलब है कि प्रिया ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया था.

मेरे लिए सबसे बढ़कर था अतुल

अपनी सास के लगाये आरोप को लेकर अतुल सौरभ की पत्नी प्रिया कुमारी ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से अतुल के साथ थी. अतुल मुझे बहुत प्यार करता था. वह मुझे अपने परिवार में सबसे ऊपर रखता था. प्रिया ने कहा कि मैं अतुल को ऊपर चढ़ने से लगातार रोक रही थी. अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर प्रिया ने कहा कि मैं पहली बार यहां आयी हूं. मैं अपने घर के दरवाजे के बाहर का एक भी इलाका नहीं जानती. मुझे यह भी नहीं पता कि यह जगह कैसी है. मैं कैसे अपने पति की हत्या की प्लानिंग कर सकती हूं. बहरहाल इस पूरे मामले में अतुल के मां के आरोप के बाद पुलिस ने अब इस दिशा में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बैंक ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है पुलिस

घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक जांच टीम इस मामले में छानबीन कर रही है. एसडीपीओ ने सोमवार को मृतक के घर जाकर उसकी पत्नी, मां सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की टीम पंचभूर झरना स्थित घटनास्थल पर पहुंची, जहां मामले के साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस विस्तृत जांच कर रही है. अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले में विभिन्न पहलुओं पर भी जांच कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले में अतुल सौरभ के रिश्ते उसकी पत्नी के साथ कैसे थे, इसकी जांच की जा रही है. उनके बैंक ट्रांजेक्शन की भी छानबीन की जा रही है. साथ ही पुलिस के द्वारा अतुल की पत्नी पर नजर भी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

कोट

पुलिस विभिन्न पहलुओं से घटना की छानबीन कर रही है. मृत इंजीनियर के बैंक खाते की भी जांच हो रही है. साथ ही दोनों पति-पत्नी के मोबाइल कॉल डिटेल्स इत्यादि भी खंगाले जा रहे हैं. जल्दी ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. सतीश सुमन, एसडीपीओ जमुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel