जमुई . राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार की जिले में विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय में प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रभातफेरी के दौरान विद्यार्थियों ने नशा को कहें ना, स्वस्थ जीवन ही सच्चा जीवन जैसे नारे लगाकर लोगों को नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया. प्रभात फेरी का आयोजन मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, जमुई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसके उपरांत नशा मुक्ति दिवस का मुख्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम पटना में आयोजित हुआ, जिसकी लाइव वेबकास्टिंग जमुई समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में की गयी. उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की और इस अभियान को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की. साथ ही युवाओं से नशामुक्त जीवन अपनाने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नशामुक्त समाज की दिशा में जिले में जन-जागरण गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

