15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा, तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई तय

खैरा बाजार स्थित एक निजी विवाह भवन में बुधवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी विश्वजीत दयाल ने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की.

खैरा . खैरा बाजार स्थित एक निजी विवाह भवन में बुधवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी विश्वजीत दयाल ने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की. बैठक की शुरुआत विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा से हुई. एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों की मेहनत व लगन का परिणाम है कि जमुई जिले में चुनाव निष्पक्ष और बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ. उन्होंने इसे सभी पुलिस पदाधिकारियों की टीम वर्क एवं सतर्कता का नतीजा बताया. बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से उनके-अपने क्षेत्र में हुए कांडों की जानकारी ली और अपराध नियंत्रण को लेकर अलग-अलग निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध पर सख्त नजर रखें. हर छोटी-बड़ी सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा या लापरवाही पायी गयी, तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही रात्रि गश्ती बढ़ाने, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन तथा प्रत्येक शिकायत को समय पर निपटाने के निर्देश दिये. एसपी विश्वजीत दयाल ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले पदाधिकारी ही थाना चलाएंगे और किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शराब एवं बालू की अवैध तस्करी पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाने को कहा गया. बैठक में एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी मु. आफताब आलम, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार पाठक, साइबर डीएसपी राजन कुमार सहित जमुई, खैरा, लक्ष्मीपुर और गरही थाना के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel