जमुई. शहर के एक नामचीन कोचिंग संचालक की फोटो लगाकर व्हाट्सप्प से पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित कोचिंग संचालक सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर मोहल्ला निवासी रवि रंजन ने साइबर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साइबर थाना में दिये आवेदन में पीड़ित कोचिंग संचालक ने बताया कि साइबर अपराधी ने मेरा फोटो का प्रयोग करके मेरे सभी छात्रों को मैसेज भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं. व्हाट्सप्प पर मेरा फोटो देखकर छात्र भुगतान भी कर दे रहे हैं. कई छात्रों को एक साथ मेसेज आने पर छात्रों ने इसकी जानकारी मुझे दी. बताते चलें कि जिले में लगातार साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. हालांकि साइबर पुलिस इन पर अंकुश लगाने का दम भरती है, लेकिन फिहाल इन पर कार्रवाई किये जाने की रफ्तार धीमी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

