28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बदमाशों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा, जमकर की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

शराब के नशे में चूर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई. शराब के नशे में चूर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. घटना बीते शुक्रवार की देर रात का है. हालांकि, इस दौरान डॉ मनीष कुमार द्वारा 112 नंबर की पुलिस टीम और सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद जबतक पुलिस सदर अस्पताल पहुंची इससे पहले सभी बदमाश फरार हो गये. पुलिस उक्त सभी बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सदर अस्पताल में तांडव मचाने वाले सभी बदमाश सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव का बताया जा रहा है. जानकारी देते इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हरला गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में घायल प्रदीप पासवान को प्रारंभिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया था. मेरे द्वारा घायल के परिजन को एंबुलेंस के लिये 102 पर फोन लगाने की बात कही गयी, लेकिन शराब के नशे में चूर सभी लोग 102 पर फोन नहीं किया. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 102 एंबुलेंस को बुलाया गया. इसके बावजूद बदमाश युवकों द्वारा सदर अस्पताल में बेवजह हंगामा करने लगे. डॉ मनीष कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद मेरे साथ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सीएस को दी गयी है. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा उक्त बदमाश युवकों पर मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुट गयी है.

कहते हैं अस्पताल प्रबंधक

अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल में तोड़फोड़ करने और चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले बदमाशों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से कर ली गयी है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel