18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री सुमित ने स्व शिवनंदन यादव को दी श्रद्धांजलि

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह स्वतंत्रता सेनानी सह झाझा विधायक स्व शिवनंदन यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

झाझा . चकाई विधायक सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह शुक्रवार को झाझा पहुंचकर पुरानी बाजार के पार्क के समीप स्थापित स्वतंत्रता सेनानी सह झाझा विधायक स्व शिवनंदन यादव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. झाझा आने पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने मंत्री को चांदी का मुकुट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व यादव के परिवार से हमलोगों का पारिवारिक संबंध रहा है. इनकी प्रतिमा अनावरण के समय विधानसभा चल रही थी. इसलिए उस समय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये. आज हमलोग इन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. उन्होंने कहा कि गुड्डू झाझा में बेहतर कार्य कर रहे हैं. आने वाले दिनों में ये झाझा के विकास में एक गति देंगे. बरमसिया पुल क्षतिग्रस्त मामले में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इसका टेंडर और शिलान्यास हो गया है. बरसात कम होते ही कार्य भी शुरू किया जाएगा. मौके पर उपाध्यक्ष विपीन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव उर्फ काजू जी, इतु झा, पवन राम, मंटू गुप्ता, पिंकू बरनबाल, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र यादव, बबलू सिन्हा, बिट्टू राम, बिट्टू चौरसिया समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel