10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने मंत्री श्रेयसी सिंह को सौंपा ज्ञापन

पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने प्रदेश की खेल व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.

झाझा . पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने प्रदेश की खेल व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए जिला स्तर पर पूर्व सैनिकों से जुड़ी कई प्रमुख आवश्यकताओं को तत्काल पूरा करवाने की मांग की. पूर्व सैनिक संघ ने ज्ञापन में जिले में पूर्व सैनिक के लिये पॉली क्लिनिक की स्थापना, सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन, सीएसडी कैंटीन की व्यवस्था, भूमि विवादों में प्राथमिकता देने तथा जिला स्तर पर हेल्प डेस्क बनाये जाने की मांग प्रमुखता से रखी. साथ ही कहा गया कि अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण की सुविधा दी जानी चाहिए. मंत्री श्रेयसी सिंह ने पूर्व सैनिकों की सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सैनिक देश की रक्षा के लिए समर्पित रहते हैं, ऐसे में उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर हर संभव प्रयास किए जायेंगे. मौके पर संघ के अध्यक्ष बीके यादव, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन, मीडिया प्रभारी रामानुज, सुबोध कुमार, चंद्रदेव यादव, अजय, दीपक, प्रभाकर मिश्रा, रामजी, विजय, राम लखन, प्रमोद एसके रॉय, मनोज सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel