जमुई. शहर में बंद पड़े क्लिनिक खोलने को लेकर सोमवार को जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राकेश कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने चिकित्सक डॉ शादाब अहमद समेत अन्य लोगों को आवेदन दिया है. दिए आवेदन में सदस्यों ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में सामान्य मरीजों का उपचार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में काफी शिकायत लोगों से मिल रही है. डॉक्टर से अनुरोध करते हुए संघ के सदस्यों ने कहा कि अन्य मरीजों की भी इलाज पूर्व की भांति किया जाए. ताकि झाझा के लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो. उन्होंने पुरुष चिकित्सक के अलावा महिला चिकित्सकों से भी अपील किया कि पूर्व की भांति अपनी सेवा सुनिश्चित करें, ताकि महिला मरीजों की भी अच्छी देखभाल हो सके.
महासचिव श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मजबूती के साथ कोरोना से लड़ने का संकल्प लेते हुए अपना कार्य किया. उसी तरह प्राइवेट क्लीनिक के चिकित्सक भी कोरोना मरीजों के अलावा सामान्य मरीजों की भी देखभाल करें. ताकि उनकी जिंदगी बच सके उन्होंने चिकित्सक से अपील करते हुए कहा कि आपके भरोसे झाझा एवं झाझा इलाके के लोग हैं .यदि आप ही क्लीनिक बंद कर देंगे तो येलोग कहां जाएंगे. ऐसे में आपसबों का दायित्व बनता है कि इनलोगों का इलाज करें. मौके पर रंजीत कुमार माथुरी, महासचिव राकेश कुमार सिंह, दयाशंकर बर्नबाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.