प्रतिनिधि, जमुई ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक गुरुवार को जीकेसी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में शहर के एक निजी भवन में की गयी. बैठक में संगठनात्मक मजबूती, सदस्यता विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. इसमें सर्वप्रथम जिले भर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक चित्रांश समुदाय के लोगों को संगठन से जोड़ने की योजना पर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि हर प्रखंड में सक्रिय सदस्य बनाकर संगठन की जड़ों को और अधिक मजबूत किया जायेगा. आगामी रविवार को चकाई एवं सोनो प्रखंड में प्रस्तावित बैठकों की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. इन बैठकों को सफल बनाने के लिए रणनीतिक योजना तैयार की गयी, ताकि स्थानीय स्तर पर संगठन की गतिविधियों को गति मिल सके. सदर प्रखंड में विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. यह तय किया गया कि युवाओं को संगठन में सक्रिय रूप से जोड़ने के लिए अलग से योजना बनायी जाएगी और उन्हें जिम्मेदारी देकर संगठनात्मक कार्यों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही एक विस्तृत रणनीति तैयार कर कार्यान्वयन शुरू किया जायेगा. बैठक में जीकेसी के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे, जिनमें सत्येन्द्र शंकर प्रसाद, प्रभात सिन्हा, अनंत कुमार अंबष्टा, संजीव कुमार सिन्हा, विवेक कुमार लक्की, अभिषेक सिन्हा, विकास सिन्हा एवं मंतोष सिन्हा शामिल थे. बैठक का समापन संगठन को एक व मजबूत बनाने के संकल्प के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है