खैरा. प्रखंड में 12 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बुधवार को 20 सूत्री समिति की बैठक हुई. यह बैठक वर्ष 2013 तक संचालित होती थी, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे यह बैठक केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह गयी. बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया नारायण सिंह ने की. मंच का संचालन उपाध्यक्ष रामानंद सिंह ने किया. इस अवसर पर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद यह बैठक आयोजित की गई है. इसके लिए वे सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक का उद्देश्य यह जानना है कि विभागों में कौन-कौन सी विकास व कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं और वे किस प्रगति पर हैं. उपाध्यक्ष रामानंद सिंह ने अंचल कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कार्यालय की कार्य गति काफी धीमी है और उसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना में आवश्यक योजनाओं को छोड़कर अनुपयोगी योजनाओं पर काम किया जा रहा है. कृष्ण कुमार सिंह ने मनरेगा व आवास योजना में मनमानी का आरोप लगाया. विधायक ने शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी मांगी. एक सदस्य ने जल-नल योजना की खराब स्थिति को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि खैरा के अधिकांश जल नल योजनाएं बेकार पड़ी हुई हैं. गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की भी आलोचना की. उनका कहना था कि अस्पताल में समय पर डॉक्टर नहीं मिलते हैं और प्रभारी अधिकारी मनमानी करते हैं. कृषि विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि विभाग में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और प्रधानमंत्री योजना के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जॉब कार्ड, श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग इनसे वंचित हैं वे जल्द से जल्द कार्ड बनवा लें. अंत में विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने सभी 15 सदस्यों को फूलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र एक गरीब इलाका है. यहां हो रहे विकास कार्यों की निगरानी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है