सिमुलतला. आगामी 18 अप्रैल को आयोजित सर्वदलीय कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को राजद नेता सह दी-मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव के निवास स्थान पर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे घुटवे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद दास ने बताया कि बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में चकाई प्रखंड अंतर्गत स्थित बिराजपुर दलित मंच परिसर कार्यालय में सर्वदलीय कार्यक्रम किया जाना है. जिसमें क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि सहित अन्य प्रबुद्ध जन भाग लेगें. मौके पर टेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया कमल यादव, देवेंद्र यादव, अशोक कुमार, बीरेंद्र यादव, बह्मदेव यादव, चंदन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है