सोनो. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन के सभागार में बुधवार को राजस्व महा अभियान की सफलता को लेकर बैठक की गयी. अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव राजस्व भूमि सुधार विभाग पटना के पत्रांक व समाहर्ता जिला के आदेश के आलोक में पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मियों के साथ बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, इसमें भूमि से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान में किस तरह कार्यों को किया जाएगा, इस पर चर्चा की गयी. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित दल आपके घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति व आवेदन प्रपत्र वितरित करेगी. वहीं बीडीओ मो मोईनुद्दीन ने उपस्थित जनप्रतिनिधि और कर्मियों को कहा कि महा अभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा, जिसमें उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करवाना, बटवारा नामांतरण में संयुक्त जमाबंदी की आपसी सहमति बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी का बंटवारा करना,जमाबंदी में किसी प्रकार की हुई त्रुटि जैसे खाता, खसरा, रकवा, लगान वगैरह का शुद्धिकरण किया जाना, ऑनलाइन में हुए त्रुटि व नामो में सुधार जैसे कार्य किया जाएगा. मौके पर बीपीआरओ उपेंद्र वर्मा, राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार मिश्रा, राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी महानंद कुमार अंचल अमीन, लिपिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत सचिव व प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

