जमुई . सदर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर गांव स्थित समाधि स्थल पर गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मुखिया कन्हैया प्रसाद सिंह की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर उनके परिजन, ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर हुई. उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और उनके अधूरे सपनों व समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि कन्हैया प्रसाद सिंह का संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित रहा. स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ वे एक जनप्रिय मुखिया के रूप में भी जाने जाते थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने गरीब, असहाय और जरूरतमंद वर्ग की सेवा को प्राथमिकता दी और हमेशा सहयोग व समर्पण की भावना से कार्य किया. उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन से समाधि स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने की मांग की. मौके पर चंद्रभान सिंह, भरत सिंह, संतोष सिंह, अमित कुमार, नीलू सिंह, अजय सिंह, शिवम कुमार, नरेश कुमार सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप सिंह, जटाधारी सिंह सहित दर्जनों परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

