झाझा. जदयू कार्यालय में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने सोमवार को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि बाबा साहेब ने न केवल भारत बल्कि विदेश में भी अपनी विद्वता का परचम लहराया है. वे समता, समानता और न्याय के प्रबल पैरोकार थे. उनके प्रयास से भारतीय संविधान में राजा हो या रंक सभी को बराबर का अधिकार मिला है. कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद, छेदी पासवान, जितेंद्र सिंह, मोहन पासवान, महेंद्र सिंह, लखन मंडल, बलवंत सिंह, कालेश्वर राणा, राकेश कुमार दास, आलोक झा समेत कई लोग मौजूद थे.
कांग्रेस कार्यालय में किया माल्यार्पण
झाझा. शास्त्री सदन भवन कांग्रेस कार्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निमायचंद्र मुखर्जी की अध्यक्षता में मनाई गयी. मौके पर सरफराज अंसारी, योगेंद्र रावत, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, चक्रधारी यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र मंडल, खेमन यादव, सुभाष यादव ,संजय चंद्रवंशी, एजाज अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
राजद कार्यकर्ता ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी पाठ्य पुस्तक
झाझा. भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर राजद छात्र नेता सह प्रखंड सचिव नवीन कुमार जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि हर बच्चों को शिक्षा मिले. मौके पर पृथ्वीराज, नितिन यादव, प्रदीप कुमार यादव, सचिन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है