जमुई. सदर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक ताजपुर गांव निवासी नगीना चौधरी (45 वर्ष) हैं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. परिजनों के अनुसार, नगीना चौधरी घर में मोबाइल चार्ज करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक करेंट की चपेट में आने से वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि नगीना चौधरी मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनके असामयिक निधन से पत्नी व पांच पुत्री और एक पुत्र के साथ-साथ परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सदर अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

