15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चकाई को अनुमंडल बनवाना मेरी पहली प्राथमिकता : सावित्री देवी

चकाई को अनुमंडल बनवाना मेरी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी. नव निर्वाचित विधायक सावित्री देवी ने शुक्रवार को निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कही.

चकाई. चकाई को अनुमंडल बनवाना मेरी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी. नव निर्वाचित विधायक सावित्री देवी ने शुक्रवार को निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को सबसे पहले मेरे पति पूर्व विधायक स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव ने मजबूती से उठाया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल सकी. वर्ष 2015 में विधायक बनने के दौरान भी मैंने सदन में अनुमंडल की मांग जोरदार तरीके से उठाई थी, परंतु सरकार में सहयोग न होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ पाई, आज भी स्थिति कमोबेश वही है. हमारी सरकार नहीं बनी है, फिर भी चकाई को अनुमंडल घोषित कराने को लेकर मेरा संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

चकाई के विकास संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जनता ने मेरे प्रति विश्वास जताया है. ऐसे में विकास कार्यों से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने चकाई बीडीओ को निर्देश दिया कि पिछले पांच वर्षों में चकाई में पूर्ण एवं अपूर्ण सभी योजनाओं की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाये. विधायक ने निरीक्षण भवन में मौजूद अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अब थाना-प्रखंड का चक्कर काटने के बावजूद काम न होने वाली पुरानी व्यवस्था नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि आम गरीब जनता को समय पर काम मिलना चाहिए.

आवास योजना की होगी जांच

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि सर्वे में भारी गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. पात्र गरीबों को ही योजना का लाभ दिलाने के लिए वे कड़ाई बरतेंगी. अंत में उन्होंने चकाई की जनता को समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर राजद नेता सह उनके पुत्र विजय शंकर यादव, दिनेश पासवान, लक्ष्मण पंडित, परवीन सिंह, नकुल यादव, सिकंदर यादव, सुरेंद्र लाल, रोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel