झाझा. बालियाडीह मामले का मुख्य आरोपित को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित बकरा थाना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान लोजपा (रामविलास) प्रधान सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सह बालियाडीह पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हसन अखलाक के रूप में हुई है. प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 16 फरवरी को बलियाडीह गांव में दो पक्षों के बीच घटित घटना में पुलिस द्वारा कांड संख्या 74/ 25 दर्ज किया गया. इसमें 41 नामजद व 50-60 अज्ञात आरोपित है. त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दूसरे दिन 9 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. इसके अलावे पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. घटना के बाद से ही एसपी मदन कुमार आनंद ने एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. लगातार मोबाइल लोकेशन व अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीक कन्वेंशन के आधार पर उक्त मामले का मुख्य सरगना हसन अखलाक को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही शेष आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. नामजद आरोपितों के विरुद्ध कई टीम बनायी गयी है, जो मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार जगह-जगह पर छापेमारी अभियान चला रही है. एसडीपीओ ने बताया कि ऐसी घटनाओं पर विराम लगे, इसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. छापेमारी टीम में झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कुंज बिहारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है