11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह पूर्वक मनायी गयी महाराजा अहिवरण जयंती

जिला मुख्यालय के हरनाहा स्थित वर्णवाल धर्मशाला में गुरुवार को महाराजा अहिवरण जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी.

जमुई. जिला मुख्यालय के हरनाहा स्थित वर्णवाल धर्मशाला में गुरुवार को महाराजा अहिवरण जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन वर्णवाल समाज के जिलाध्यक्ष तिलकधारी वर्णवाल के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों ने महाराजा अहिवरण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अहिवरण का जीवन त्याग, पराक्रम और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा है. उन्होंने समाज को संगठित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. जयंती समारोह का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ना है. समारोह में समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ-साथ महिला एवं युवा वर्ग की भी सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण बना रहा. अंत में आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर श्याम बरनवाल, त्रिपुरारी बरनवाल, सुभाष बरनवाल, संतोष बरनवाल, विनोद बरनवाल, अजय बरनवाल, भास्कर बरनवाल, बृजेश भरती, महेंद्र वरनवाल, बबलू बरनवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel