18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से 20 मीटर की दूरी पर रहने वाली लड़की से हुआ प्यार, मंदिर में रचा ली शादी

मलयपुर में अंतरजातीय विवाह की चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जमुई. मलयपुर थाना क्षेत्र के बगीचा कटौना गांव में 20 मीटर की दूरी पर रहने वाले दो घरों की प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है. चार साल से परवान चढ़ रहा यह रिश्ता आखिरकार मंदिर में शादी के रूप में मुकम्मल हुआ. इस प्रेम विवाह ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए अंतरजातीय रूप लिया, जिससे गांव में हलचल मच गयी है. प्रेमी सुजीत कुमार (25 वर्ष), निवासी सरसंडा, लखीसराय, पिता राम प्रभाकर सिंह बचपन से ही अपने मौसा-मौसी के घर बगीचा कटौना में रहकर पढ़ाई करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली रीता कुमारी (19 वर्ष), पिता निरंजन ठाकुर से हुई. दोनों के बीच चार साल तक प्यार चलता रहा और जैसे ही रीता 19 साल की हुई, सुजीत उसे लेकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को दोनों लखीसराय पहुंचे और 8 अगस्त को मंदिर में शादी रचा ली. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में रीता ने साफ कहा कि वह अपनी इच्छा से सुजीत के साथ आयी है और इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए. उसने यह भी अपील की कि सुजीत के परिवार और बगीचा कटौना के रिश्तेदारों को कोई परेशान न करे. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. फिलहाल सुजीत ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा है. अब तक दोनों परिवारों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी है. फिलहाल नवविवाहित जोड़ा लखीसराय में अपने घर में रह रहा है और परिजन भी इस रिश्ते को स्वीकार करने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel