खैरा. उत्पाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरियाना पुल के समीप से कार्रवाई करते हुए एक कार से शराब बरामद की गयी है. इस दौरान पुलिस ने वाहन से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना पुल के समीप वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान वाहन की तलाशी ली गयी तब उसमें से एक सौ लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज कर गई है और उसे जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

