जमुई. जिले में पहली बार आयोजित नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट रेड हिट चैलेंजर कप का फाइनल मुकाबला रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में संपन्न हुआ. इसमें मुर्मू ब्रदर लक्ष्मीपुर ने नवादा की टीम को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. जिला फुटबॉल संघ के सचिव कुंदन सिंह, उपसचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य जमुई में फुटबॉल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाना और खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने नाइट मैच का आनंद उठाया. आयोजनकर्ताओं का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से न सिर्फ जिले के खिलाड़ियों को मंच मिलेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह (रवि), कोषाध्यक्ष ललन कुमार ललन, टेक्निकल डायरेक्टर अमित कुमार शर्मा, आयोजनकर्ता ललन कुमार ललन, अमित कुमार शर्मा, उपसचिव कुणाल, अनुप सोलंकी तथा रेड हिट अकादमी के प्रशिक्षक दीपा कुमारी, फुल कुमारी और मिथुन कुमार की अहम भूमिका रही. आयोजकों ने प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की कि ऐसे आयोजनों में सहभागिता देकर खेल भावना को प्रोत्साहित करें. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ एसएन झा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुदर्शन सिंह, रविंद्र कुमार मंडल, अमरेंद्र कुमार अत्री, पूर्व जिप अध्यक्ष मो इरफान, डॉ सूर्यनंदन सिंह, जदयू युवा महासचिव रौशन शर्मा, आर्या कुमारी, श्रीहॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजीव रंजन प्रसाद, किरणदेवी हेल्थ केयर एवं स्टोन क्लीनिक के डॉ विनोद कुमार और श्रीकांत केशरी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

