सिमुलतला. इस वर्ष सिमुलतला में पहली बार युवाओं के प्रयास से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व भव्य तरीके से मनाया जायेगा. आयोजन स्थल प्रसिद्ध नॉल ढेंगा हाउस (राजवाड़ी) के मैदान में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. सार्वजनिक कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति सिमुलतला के बैनर तले क्षेत्र की सात पंचायतों से सैकड़ों युवा चंदा इकट्ठा कर आर्थिक सहयोग जुटा रहे हैं. पूजा समिति के प्रमु सियांटांड गांव निवासी पवन यादव ने बताया कि पहले स्थानीय युवा कृष्ण जन्माष्टमी देखने के लिए देवघर जाते थे, लेकिन इस बार सभी ने मिलकर सिमुलतला में ही भव्य आयोजन का निर्णय लिया है. 16 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगी. इसके बाद कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

