चकाई. जिले के वरिष्ट पत्रकार भगवान सिंह तोमर की 12वीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान सहाना कॉलोनी में पत्रकारों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कर याद किया. इस मौके पर पत्रकार ललित राय, जयकुमार शुक्ला, राजीव कौशिक, दीपक कुमार, अमित राय, धनंजय राय, तरुण मिश्रा, जयदेव चौधरी, अखिलेश्वर वर्मा, धर्मवीर आनंद, सुधीर यादव, शेखर सिंह तोमर ने पत्रकारिता जगत में उनके किये कार्यों को याद किया व उनके निवास स्थान पर उनके आदमकद प्रतिमा लगाने पर चर्चा की. मौके पर अमित राय ने कहा कि हर वर्ष हमलोग उनकी प्रतिमा लगाने पर चर्चा करते हैं मगर अब तक हमें इसमें सफलता नही मिली इसलिए हम सबों को इस बार गंभीरता से जल्द से जल्द पूज्य भगवान बाबू की आदमकद प्रतिमा को स्थापित करना है. वहीं ललित राय ने कहा कि भगवान बाबू हमलोगों के गुरु व अभिभावक के समान थे. आज हम सबों ने पत्रकारिता में जो प्रगति की उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है. उनकी प्रतिमा स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पत्रकारों के अलावे दर्जनों बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं उनके परिजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

